Rodney Hogg Kraigg Braithwaite (Photo Source: X/Twitter)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने हाल ही में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 रनों से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। 1997 के यह ऑस्ट्रेलियाई धरती में वेस्टइंडीज की पहली जीत है, साथ ही वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट टेस्ट मैच में हराने वाली पहली टीम भी है। वेस्टइंडीज के जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इसी के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी Rodney Hogg ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के हार के बाद टिप्पणी की थी। अब West Indies के ऐतिहासिक जीत के बाद Rodney Hogg वेस्टइंडीज की तारीफ करते हुए अपने आप को क्रेडिट दे रहे हैं।
मैंने West Indies क्रिकेट का फिर से आविष्कार किया- Rodney Hogg
पहले टेस्ट मैच में West Indies के हार के बाद Rodney Hogg ने टीम को निराशाजनक और दयनीय बताया था। फिर दूसरे टेस्ट मैच के बाद Rodney Hog ने sen.com.au. पर बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज को देखा, तो मैं मन ही मन में सोच रहा था। मेरी भविष्यवाणी कितनी अच्छी थी। वे 65-5 थे और स्टार्क के पास तीन विकेट थे। ऐसा लग रहा था कि ढाई दिन का खेल खत्म हो चुका था।’
‘वेस्टइंडीज का अद्भूत प्रदर्शन था, यह देखना अच्छा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया। वे गाबा में थे, उनमें से कुछ ने पहले कभी डे-नाइट मैच नहीं खेला था। एक पिंक गेंद थी वे 30 और 40 हजार लोगों के सामने थे। यह एक अलग अनुभव था।’
Rodney Hogg का कहना है कि उनके शब्दों के चलते ही West Indies क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया है। हॉग ने कहा, ‘जाहिर तौर पर मैंने वेस्टइंडीज क्रिकेट का फिर से आविष्कार किया है। मेरी ये टिप्पणियां करने से पहले वे निराश थे। लेकिन इसके बाद वो अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित हुए।’ वेस्टइंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने खुद स्वीकार किया कि हॉग के उन शब्दों के चलते मैच में टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिली थी।