Sachin Tendulkar & Vinod Kambli (Photo Source: X)
भारत के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विनोद कांबली ने कहा कि वो इस बात से काफी निराश थे कि गॉड ऑफ क्रिकेट ने जब 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब फेयरवेल स्पीच में उन्होंने अपने दोस्त का नाम नहीं लिया। इसके अलावा कांबली ने अपनी दोस्ती के कई किस्से भी सुनाए।
बता दें कि, सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। दूसरी तरफ विनोद कांबली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार सफलता के बाद बिखरते चले गए। इन दोनों खिलाड़ियों ने 1990 और 2000 के शुरुआती दशक में साथ में कई शानदार साझेदारी भी की।
इस बीच विनोद कांबली ने टाइम्स आफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि, ‘हां, हम लोगों के बीच में सब ठीक है और मैं उनसे काफी खुश हूं। हम दोनों एक-दूसरे के गले मिले। हम सभी को यह बताना चाहते थे कि हम साथ हैं। यह म्युचुअल था और मैं सच में सचिन तेंदुलकर से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं।’
यह भी पढ़े:- कठिन समय में विनोद कांबली की मदद लिए आगे आई 1983 वर्ल्ड विजेता टीम, सुनील गावस्कर ने कहा- वो हमारे
तो इस वजह से विनोद कांबली सचिन से थे निराश
विनोद कांबली ने आगे कहा कि, ‘मैं उनसे इसलिए निराश था, क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि सचिन अपनी फेयरवेल स्पीच में मेरा नाम जरूर लेंगे। हमारी बेहतरीन साझेदारी को लेकर सचिन जरूर बोलेंगे, क्योंकि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी थी और यही हमारे क्रिकेटिंग करियर का टर्निंग पॉइंट था। इसी साझेदारी के बाद लोगों को पता चला था कि विनोद और सचिन कौन हैं? मेरा भी इसमें हाथ था और हमारा करियर वहीं से शुरू हुआ था। मुझे ऐसा लगा था कि सचिन उसके बारे में जरूर बात करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि, यह पुरानी बात है और अब मैं यह सब भूल चुका हूं। मुझे काफी खुशी है कि हम दोनों फिर से साथ में आ गए हैं। सचिन मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।’