Kane Williamson (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी करने के लिए एकदम तैयार है। तो वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह 4 फरवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें कि इस मैच से पहले विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम को जाॅइन कर लिया है और टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा केन ने कहा है कि वह टीम के साथ जुड़कर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनकी हैमस्ट्रिंग की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
केन विलियमसन ने इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि केन विलियमसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- फिलहाल मेरी हैमस्ट्रिंग काफी अच्छी है और पिछले कुछ हफ्तों में इसमें काफी अच्छा सुधार हुआ है। वापिस लौटने के साथ ट्रेनिंग शुरू कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मौसम शानदार है, काफी गर्मी है। इसलिए, मुझे विश्वास है कि टीम के साथ दोबारा से जुड़ना अच्छा रहेगा। साथ ही मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी टेस्ट टीम में एक साथ वापिस आने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
दूसरी ओर, आपको जानकारी दें तो यह पहली बार नहीं है जब न्यूजीलैंड को केन विलियमसन की इंजरी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है। वह पिछले साल चोट की वजह से काफी प्रतियोगी क्रिकेट मिस कर चुके हैं, जिसमें अंगूठा टूटने के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना भी शामिल था।
विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड टीम तेज गेंदबाज कायल जैमिंसन और विकेटकीपर बल्लेबाज टाॅम ब्लंडेल की इंजरी से भी जूझ रही है। हालांकि, पिछले महीने से जैमिंसन ने दोबारा से प्रतियोगी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक ब्लंडेल की वापसी नहीं हो पाई है।