
Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। हालांकि इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। यही नहीं जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त रहा था और कई लोगों ने उनकी गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की थी।
पिछले काफी समय से जसप्रीत बुमराह की तुलना कपिल देव से हो रही है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान ने जसप्रीत बुमराह को लेकर अपना पक्ष है। यही नहीं उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में चयनकर्ताओं की सोच को लेकर भी सवाल उठाया है। कपिल देव ने कहा कि, ‘मैं दूसरे की सोच पर कैसे कमेंट कर सकता हूं? चयनकर्ताओं ने कुछ सोचकर ही टीम बनाई होगी। अगर मैं कुछ बोलेगा तो यह आलोचना होगी और मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं। लोगों के ग्रुप में यह योजना बनाई है।’
प्लीज मेरी और बुमराह की तुलना ना करें: कपिल देव
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ हो रही है अपनी तुलना को लेकर कपिल देव ने कहा कि, ‘प्लीज हमारी तुलना ना करें। आप एक युग के खिलाड़ी के दूसरे से नहीं तुलना कर सकते हैं। इसकी कोई जरूरत नहीं है। आज के खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना रहे हैं और हमारे समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ था। इसलिए हम दोनों की तुलना न की जाए।’
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। यह मैच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। भले ही जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में शामिल न किया गया हो लेकिन तमाम फैंस इस बात से काफी खुश है कि मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है।
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

