Jhye Richardson. (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। हालांकि उन्हें पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेते हुए नहीं देखा गया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि झे रिचर्डसन अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को सही करना चाहते हैं। यही नहीं मानसिक रूप से भी वो आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहना चाहते हैं।
झे रिचर्डसन ने हाल ही में इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुद इस बात पर हामी भरी है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलना और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ना उनका बहुत ही गलत फैसला था। उन्होंने खुद बताया कि वो एक समय ऐसी स्थिति में पहुंच गए थे कि उन्हें अपनी मानसिक स्थिति से बेहतर होने के लिए प्रोफेशनल की जरूरत पड़ी थी।
cricket.com.au के मुताबिक शानदार तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘काफी चीज़ें Covid से शुरू हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए मैं घर से बिना कुछ सोचे समझे निकला था। Covid की वजह से मुझे काफी परेशानी हुई थी जैसे मैं अपने घर वापस जल्दी नहीं आ पाया था। यही नहीं एक क्रिकेटर के रूप में मेरी मानसिक हेल्थ भी खराब हो गई थी। ऐसा कई युवा खिलाड़ियों के साथ होता है।
यही वजह है कि मुझे इससे ठीक होने में प्रोफेशनल की जरूरत पड़ी थी। मैं ज्यादा चीजों के बारे में नहीं बता सकता हूं लेकिन मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। चीज़ें हद से ज्यादा खराब हो गई थी। दिमाग को चलाने के लिए मुझे और भी पढ़ाई की जरूरत पड़ी थी।’
मुझे ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट फिर से खेलना है: झे रिचर्डसन
झे रिचर्डसन ने आगे कहा कि, ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में ऐसा काफी देखने को मिला है। हर खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से तैयार होता है और सभी लोग एक-दूसरे से अलग होते हैं। एक बात यह अच्छी है कि क्रिकेट में इससे ठीक होने के लिए कई महत्वपूर्ण चीज़ें की होती है।
फिलहाल मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट में भाग लेना चाहता हूं। मुझे राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना बहुत ही अच्छा लगता है और इस समय मैं ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’