David Miller (Image Credit- Twitter)
मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के पहले मैच में डेविड मिलर ने शानदार शुरूआत की है। बता दें कि 13 जुलाई, गुरूवार को हुए लाॅस एंजलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को 69 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि मिलर की इस पारी के दम पर टेक्सास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए, तो इसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने लाॅस एंजलिस नाइट राइडर्स को 112 रनों पर समेट कर मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।
दूसरी ओर मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इसके अलावा मिलर ने मैच खत्म होने बाद अमेरिका द्वारा MLC के लिए की गई तैयारियों की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
MLC के मुरीद हुए डेविड मिलर
बता दें कि टेक्सास सुपर किंग्स बनाम लाॅस एंजलिस नाइट राइडर्स मैच खत्म होने के बाद डेविड मिलर ने कहा- एक अच्छी शुरूआत करना अच्छा है। वहां (ग्रैंड प्रेरेरी स्टेडियम, डल्लास) टीम द्वारा जीत दर्ज करना अच्छी बात है।
आईपीएल के एक महीने के अंतराल के बाद, मैं पिछले कुछ दिनों से प्रैक्टिस कर रहा हूं। टेक्सास टीम में रहना काफी अच्छा है। मैं फिल्हाल 34 साल का हूं और शरीर को बनाए रखने के लिए कोशिश कर रहा हूं।
मिलर ने आगे एमएलसी की तैयारियों को लेकर कहा- साउथ अफ्रीका से आने के बाद, मैंने बहुत से विदेशी लोगों से बात की और मुझे आशंका थी कि इसका परिणाम क्या होगा। लेकिन आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले आकर मैंने सुविधाएं देखीं और वह देखा जो उन्होंने बनाया है। यह बहुत ही रोमांचक और शानदार है। यह पूरी तरह एक घर की तरह है। घरेलू टीम के लिए समर्थन प्राप्त करना वास्तव में अच्छी बात है।