Pakistan Jersey (Pic Source-Twitter)
30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है और तमाम फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एशिया कप 2023 से पहले ऐसे कई विवाद खड़े हो चुके हैं जिसको लेकर चीज़ें काफी खराब हो गई थी।
हालांकि अब सब चीज पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 की शुरुआती पांच मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि बचे हुए श्रीलंका में। हालांकि एशिया कप के शुरू होने से ठीक 1 दिन पहले पाकिस्तान टीम की जर्सी को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं।
दरअसल 28 अगस्त को पाकिस्तान ने अपनी ब्रांड नई जर्सी का अनावरण किया। यह जर्सी टीम एशिया कप में पहनते हुए नजर आएगी। हालांकि ऐसा देखा गया है कि एशिया कप के लोगो में श्रीलंका का तो नाम लिखा हुआ है लेकिन पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा है।
Does anyone know why the name of the host country is missing under the Asia Cup logo? It’s always there, should be Pakistan written over 👀
Last year, it was Sri Lanka written over there because they were hosts despite the tournament being played in UAE. #AsiaCup2023 pic.twitter.com/yEvDG7xk9Q
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 28, 2023
इस महीने की शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी कि भारतीय जर्सी में पहली बार पाकिस्तान लिखा जाएगा। यही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही थी जिसमें देखा जा सकता था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा नई वनडे जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं जिसमें एशिया कप के लोगो के नीचे पाकिस्तान 2023 लिखा हुआ है।
30 अगस्त को पाकिस्तान नेपाल के खिलाफ खेलेगा एशिया कप के इस सीजन का अपना पहला मुकाबला
बता दें, पिछले साल जब श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी की थी तब एशिया कप के लोगो के नीचे श्रीलंका 2022 लिखा हुआ था। इसी को लेकर तमाम फैंस ने इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा।
पाकिस्तान टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान को तीन मुकाबले की वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी। इसी जीत के साथ पाकिस्तान ICC वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को खेलना है। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ 2 सितंबर को मैच खेलना है।