Prithvi Shaw And Sunil Gavaskar (Image Credit- Instagram)
Prithvi Shaw के क्रिकेट करियर पर एक ब्रेक सा लग गया है, जिसका कारण है उनका खराब खेल और गिरती फिटनेस। दूसरी ओर ये खिलाड़ी मैदान पर दमदार वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, इस बीच शॉ को एक क्रिकेट दिग्गज के साथ स्पॉट किया गया और खुद इस बल्लेबाज ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की।
फिटेनस पर काफी काम कर रहे हैं Prithvi Shaw
अपने बढ़ते हुए वजन के कारण Prithvi Shaw को काफी Troll किया गया है हाल के समय में, साथ ही MCA ने भी उनको वजन कम करने के लिए बोलते हुए बीच टूर्नामेंट से बाहर किया था। ऐसे में शॉ जब से मुंबई टीम से ड्रॉप हुए हैं, तब से वो अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं। जहां ये बल्लेबाज आए दिन GYM से वीडियो शेयर करता है वर्क आउट के इंस्टा स्टोरी पर, साथ ही दौड़ लगाने वाले वीडियो भी पोस्ट किए हैं शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर।
खास शख्स से मिलकर Prithvi Shaw के चेहरे पर लौटी मुस्कान
*वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के इवेंट में पहुंचे थे बल्लेबाज Prithvi Shaw।
*इस दौरान शॉ का भी हुआ था सम्मान, साथ ही उन्होंने वहां एक दिग्गज से की मुलाकात।
*कार्यक्रम में पृथ्वी शॉ मिले थे Sunil Gavaskar से और उनके साथ में ली थी एक सेल्फी।
*शॉ ने तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर बनाया है दिल वाला इमोजी, दिखे काफी खुश।
Prithvi Shaw ने शेयर थी ये इंस्टा स्टोरी
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
बल्लेबाज की इंस्टा स्टोरी से ली गई कुछ तस्वीरें
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड कप
जी हां, पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, ये अंडर-19 वर्ल्ड कप था जो भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। साथ ही उस टीम का शुभमन गिल भी हिस्सा थे, जो आज के समय में सीनियर टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हैं। वहीं शॉ ने जब टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था, तो उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोक दिया था। लेकिन कुछ मैचों के बाद ही शॉ का प्रदर्शन गिरता गया, साथ ही उनका ध्यान खेल से ज्यादा पार्टियां करने में भी लगता था और एक बार होटल के बाहर उनकी लड़ाई भी हुई थी।