Mushfiqur Rahim
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेश क्रिकेटर बन गए हैं।
बता दें कि पहला टेस्ट मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां खेल के दूसरे दिन मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने ये कारनामा कर दिखाया है। वह अपने 93वें टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर चौका लगाकर इस माइलस्टोन तक पहुंचे।
बांग्लादेश क्रिकेट ने दी बधाई
उनके इस उपलब्धि पर बांग्लादेश क्रिकेट ने भी विकेटकीपर-बल्लेबाज को शुभकामनाएं दीं। बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को यह उपलब्धि अपने नाम करने वाला देश का पहला खिलाड़ी बनने पर बधाई दी।
💥 Standard setter💥
Congratulations to Mushfiqur Rahim on this monumental achievement, becoming the first Bangladeshi cricketer to reach 6,000 runs in Test cricket. 👏🇧🇩#BCB #Cricket #BANvSA #WTC25 #TestCricket #CricketLegend pic.twitter.com/ocDm7m8aCG— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 22, 2024
Mushfiqur Rahim 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में काइल वेरेने के शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए और विशाल बढ़त हासिल की। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। वह अब भी साउथ अफ्रीका से 101 रन पीछे हैं।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कगिसो रबाडा ने शादमान इस्लाम (1) और मोमिनुल हक (0) को चलता किया। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को केशव महाराज ने पवेलियन की राह दिखाई। शांतो ने 23 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर महमूदुल हसन जॉय 38* रन और मुशफिकुर रहीम 31* रन बनाकर मौजूद हैं।