Mushfiqur Rahim (Pic Source-Twitter)
इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 174 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में दो चौके और आठ छक्कों की मदद से 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड मिलर ने 34 रनों का नाबाद योगदान दिया जबकि कप्तान एडन मार्करम ने 69 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है । टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज Tanzid Hasan इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शाकिब अल हसन ने भी इस मैच में खराब बल्लेबाजी की और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तमाम लोगों को अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुशफिकुर रहीम ने इस मैच में 17 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए।
मुशफिकुर रहीम का विकेट Gerald Coetzee ने लिया। Gerald Coetzee की गेंद को मुशफिकुर रहीम सही तरह से पढ़ नहीं पाए और उन्होंने फील्डर को आसान सा कैच थमा दिया। इस समय बांग्लादेश बहुत ही खराब स्थिति में है। इस मैच में लिटन दास भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 44 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने झटका।
बांग्लादेश के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है
बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
वहीं बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने चार मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 में टीम ने हार का सामना किया है। उनके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अगर बांग्लादेश इस मैच को हार गए तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।