Rohit Sharma & Sunil Gavaskar (Photo Source: X/Getty Images)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टूटने के बाद, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड की आगामी टेस्ट दौरे पर “साहसिक निर्णय” लेते हैं तो इससे उन्हें “आश्चर्य” नहीं होगा। भारत की टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपन घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने काफी ज्यादा निराश किया और अब इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर तलवार सी लटकने लगी है। इसी बीच सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के लिए अपने कॉलम में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लिखा, ‘अब जबकि टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है।
अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल इसी साल जून से शुरू होगा, जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय सिलेक्टर्स कुछ कड़े फैसले लेते हैं। उन्हें देखना होगा, 2027 में कौन से खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ले जा सकते हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शांत रहा था विराट और रोहित का बल्ला
ऐसा लग रहा है कि गावस्कर ने अपने इस बयान से रोहित शर्मा और विराट कोहली को चेतावनी दी है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23.75 के औसत से कुल 190 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैच खेले, और महज 31 रन बनाए। टेस्ट फॉर्मेट में रोहित और विराट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे समय से शांत है और यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट सीरीज होगी। जहां दोनों टीमों के बीच पहले पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। उसके बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है। अब ऐसे में विराट और रोहित हर हाल में आगामी इन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।