BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“मुझे लगा कि मैं हर गेंद पर विराट कोहली को आउट कर सकता हूं”- फेयरवेल स्पीच में बोले जेम्स एंडरसन

James Anderson & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। इस मैच के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर को बेस्ट बल्लेबाज बताया था, जिनके खिलाफ उन्होंने कभी गेंदबाजी की। इसके अलावा संन्यास के बाद एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बात हो रही है।

पांच सीरीजों में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन का आमना-सामना हुआ है। जेम्स एंडरसन ने कहा है कि एक वक्त उनको ऐसा लगता था कि विराट कोहली को वे हर गेंद पर आउट कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी माना है कि समय के साथ उनको ऐसा भी लगा कि विराट कोहली को आउट करना बहुत ही ज्यादा कठिन है।

अपने फेयरवेल स्पीच में जेम्स एंडरसन ने किया विराट कोहली का जिक्र

जेम्स एंडरसन ने अपनी फेयरवेल स्पीच में विराट कोहली को लेकर बात की। 41 वर्षीय जिम्मी ने बताया कि उन्होंने एक युवा विराट को महान विराट बनते देखा है। एंडरसन ने कहा, “आप बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। कुछ सीरीज में आप शानदार महसूस करते हैं और कुछ में नहीं, जहां बल्लेबाज आप पर हावी हो जाता है।

शुरुआती दिनों में विराट कोहली के खिलाफ खेलते हुए आपको लगता था कि आप उन्हें हर गेंद पर आउट कर सकते हैं और फिर हाल ही में ऐसा लगा कि आप उन्हें बिल्कुल भी आउट नहीं कर सकते। आप बहुत हीन महसूस करते हैं।” बता दें कि फैंस को विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी।

दोनों का आमना-सामना 25 बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ है, लेकिन सिर्फ सात बार ही एंडरसन भारतीय बल्लेबाज को आउट कर पाए। 2014 में विराट को एंडरसन ने बहुत परेशान किया था, लेकिन बाद में एंडरसन पर विराट हावी रहे। पहले 10 टेस्ट मैचों में जिम्मी ने विराट को पांच बार आउट किया था, लेकिन 2016 के बाद से चीजें अलग हो गईं। यहां तक के एक सीरीज में तो जेम्स एंडरसन विराट कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर पाए थे।

Exit mobile version