Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने ODI, टी20 मैच से लेकर आईपीएल में दमदार परफॉरमेंस से अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि वहीं सूर्या के लिए अब तक टेस्ट मैच कुछ खास नहीं रहा है।
बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। जिसके बाद वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रहें। बता दें हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर सूर्यकुमार यादव का चयन हुआ था।
सूर्या की असली क्षमता T20I फॉर्मेट में है- संजय मांजरेकर
वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी अपनी राय दी है। दरअसल उनका कहना है कि, सूर्या की असली क्षमता T20I फॉर्मेट में है। इसलिए, उन्हें विशेष रूप से T20I बल्लेबाज के रूप में पहचाना जाना चाहिए। बता दें News24 Sports को दिए एक इंटरव्यू में संजय मांजरेकर ने कहा कि, मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें एक बेहतरीन टी20 बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देने में विश्वास करता हूं। हालांकि यह एक पर्सनल राय है क्योंकि अगर आप उन्हें 50 ओवर के क्रिकेट में मौके देते रहेंगे तो सूर्यकुमार यादव उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, सूर्यकुमार अब 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी नहीं हैं और खेल के लंबे फॉर्मेट में खेलने से उनके T20I प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि, वह अब 20 साल का खिलाड़ी नहीं है और जिस लेवल पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उसे 50 ओवर के फॉर्मेट में खिलाने से मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, हालांकि, अगर कोई चयनकर्ता यह सोचता है कि उन्हें 50 ओवरों में भी सूर्यकुमार यादव की जरूरत है, तो यह भी कोई गलत फैसला या बुरी सोच नहीं होगी। बता दें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिलहाल सर्जरी से उबर रहे हैं, उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पाने के लिए पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
यहां पढ़ें : उत्तरी इंग्लैंड को 2027 में कोई भी एशेज टेस्ट मैच आवंटित नहीं किए जाने से नाराज हैं Mark Wood