Dewald Brevis and Robin Peterson (Image Credit- Twitter)
Robin Peterson on Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राॅबिन पीटरसन (Robin Peterson) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीटरसन को लगता है कि ब्रेविस में बहुत प्रतिभा है और वह आगामी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल में ही खत्म हुई Major League Cricket के एक मैच में MI New York के खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने एलिमिनेटर मैच में Washington Freedom के खिलाफ 41 गेंदों में 57 रनों की पारी खेल, अपनी टीम को सेमिफाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए एक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- देखिए पिछले दशक के टाॅप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की Rating
Robin Peterson ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि iol.co.za. से बात करते हुए राॅबिन पीटरसन ने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीटरसन ने कहा- क्या वह (डेवाल्ड ब्रेविस) वर्ल्ड कप में जा सकता है, मुझे लगता है कि बिल्कुल वह कर सकता है।
लोगों को वर्ल्ड कप खेलने के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं। मेरा मतलब एक ऐसा क्रिकेटर जो शानदार फील्डिंग कर सकता है, लेग स्पिन कर सकता है और भारतीय परिस्थितियों में स्पिन को खेलने की ताकत।
पीटरसन ने आगे कहा- डेवाल्ड ब्रेविस में खास प्रतिभा है, सच कहूं तो उन्होंने हमारे (साउथ अफ्रीका) लिए MLC जीता है। अब आप देख सकते हैं कि उसका खेल उसके टैलेंट के आसपास विकसित होना शुरू हो रहा है। हमें एक विशेष खिलाड़ी मिलेगा।