Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक की दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस समय खेले जा रहे हैं मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट के दौरान जमकर प्रशंसा की है। हैरी ब्रूक का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं इस समय खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान हैरी ब्रूक ने पहली पारी में 73 गेंदों में चार चौकों की मदद से 56 रन बनाए।
बता दें, हैरी ब्रूक ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 16 पारी में 59.75 के औसत और 90.02 के स्ट्राइक रेट से 1434 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक है। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 186 रन का रहा है। स्टुअर्ट ब्रॉड के मुताबिक हैरी ब्रूक नए जो रूट है। जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘हम लोगों के लिए पूरी गर्मी काफी अच्छी रही थी। जब हैरी ब्रूक पूरी टेस्ट गर्मी में हमारे साथ थे और मैं अभ्यास सत्र में उन्हें गेंदबाजी कर रहा था तो वो मेरे खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेल रहे थे। उनके शॉट्स काफी हद तक केविन पीटरसन जैसे थे जो खड़े-खड़े धुआंधार क्रिकेट खेलते थे।
जेम्स एंडरसन और मैं उनके साथ यॉर्कशायर में भी खेल चुके हैं और मुझे ऐसा लगता है कि वो नए जो रूट हैं। जब वो टेस्ट टीम में आए थे तो उन्हें किसी भी चीज की परेशानी नहीं होती थी।’
पहले टेस्ट के खेल के दूसरे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 259 रन बनाए
मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान धनंजय दी सिल्वा ने 74 रनों की पारी खेली जबकि युवा खिलाड़ी Milan Rathnayake ने 72 रनों का योगदान दिया। कुसल मेंडिस ने 24 रन बनाए जबकि दिनेश चंडीमल 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
खेल के दूसरे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 259 रन बना लिए थे। अब तीसरे दिन दोनों ही टीमें में एक दूसरे के ऊपर हावी होना चाहेगी।