भारतीय क्रिकेट टीम 43 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में लौटने के लिए तैयार है। वे बहुप्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेंगे। दो टेस्ट मैचों में से पहला मुकाबला गुरुवार, 19 सितंबर को चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा।
बांग्लादेश इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीत के साथ इस दौरे पर आ रहा है। नजमुल हुसैन शान्तो की टीम ने पाकिस्तान को उसकी घरेलू धरती पर 2-0 से हराकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बांग्लादेशी टीम के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने भारत को बांग्लादेश को हल्के में न लेने की सलाह दी है।
बांग्लादेश सीरीज को लेकर बोले दिनेश कार्तिक
हालांकि, इन सबके बीच दिनेश कार्तिक ने इस सीरीज को लेकर अपनी अलग ही राय रखी है। उनका मानना है कि बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में टीम इंडिया को ज्यादा चुनौती नहीं दे पाएगी। आपको बता दें कि, भारतीय टीम करीब 6 महीने बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, ऐसे में भारत को बांग्लादेश से बचकर रहना होगा
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर एक वीडियो में कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि बांग्लादेश भारत को चुनौती देगा। भारत को घर में हराना एक बहुत बड़ा काम है। हालांकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मुझे विश्वास नहीं है कि वे भारत को ज्यादा परेशान कर पाएंगे।”
आपको बता दें कि, पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हार के बाद भारत पहली बार एक्शन में लौटेगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी जर्नी फिर से शुरू करेगी। WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस वक्त टॉप पर है और इस सीरीज को जीतकर वो फ़ाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करेंगे। इस बीच, पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया है।
Beta
Beta feature