Titas Sadhu and Saba Karim (Image Credit- Twitter)
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी महिला प्रीमियर लीग का 10वां मैच कल 3 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल के प्रदर्शन के चलते 25 रनों से हरा दिया है।
दूसरी ओर, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले थे। पहला बदलाव पिछले मैच में POTM रही मारिजान कैप की जगह एनाबेल सदरलैंड को खिलाया गया, तो वहीं ऑलराउंडर मिनू मनी की जगह तितास साधु को खेलने का मौका मिला।
दूसरी ओर, मैच में दिल्ली की ओर से साधु के खेलन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है। करीम का कहना है कि साधु ने गुजरात के खिलाफ खुद को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया।
सबा करीम ने तितास साधु को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तितास साधु के खेलने को लेकर सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा- मुझे लगता है तितास (साधु) ने आज खुद को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए मजबूर किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन यह एक कारण है कि उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिला। वह पिछले साल भी टीम में थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
करीम ने आगे कहा- आज (3 मार्च) उन्होंने डेब्यू किया, और जिस तरह से पहला ओवर मेडन फेंका, उससे पता चलता है कि उनके पास गेंदबाजी में कंट्रोल है। उसके पास मेग लैनिंग की टीम में एक प्रभावी तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है। WPL का आने वाला चरण अब दिल्ली में होने जा रहा है। वहां पर स्पिनर्स के साथ तेज गेंदबाजों को भी बराबर मदद मिलती हुई नजर आएगी।