Rajasthan Royals and Ambati Rayudu (Pic Source-X)
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालीफायर 2 को राजस्थान रॉयल्स टीम अपने नाम कर सकती है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराया था।
वहीं क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। जहां एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है वहीं दूसरी ओर क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आपस में भिड़ेंगे। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।
अंबाती रायडू ने इस मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए स्टार स्पोर्ट्स में बताया कि, ‘मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि मोमेंटम अब उनकी तरफ चला गया है। यहां की परिस्थिति भी राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर्स को काफी मदद करेगी और सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी बल्लेबाजी में दिमाग लगाना होगा।
यह हैदराबाद का विकेट नहीं है और चेन्नई में उन्हें वैसी पिच नहीं मिलेगी जहां वो लगातार आक्रामक शॉट्स खेल सकें। चेन्नई के विकेट पर उन्हें थोड़ा समय लेना होगा और फिर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। यहां हैदराबाद जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं कर सकती।’
इरफान पठान ने क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोरी को लेकर अपना पक्ष रखा
इरफान पठान ने कहा कि, ‘सनराइजर्स को ऐसा कोई तरीका निकालना होगा कि वो पावरप्ले में विकेट ना खोए। क्या आप मार्करम के साथ जाएंगे? उनका सपोर्ट करना यहां पर बहुत ही मुश्किल बात है। टीम का मिडिल ऑर्डर काफी आक्रामक है लेकिन उनके पास अनुभव की काफी कमी है।
हैदराबाद टीम ने इस सीजन कई बार आक्रमण क्रिकेट खेला है लेकिन यहां उन्हें मदद नहीं मिलने वाली है। हैदराबाद टीम को अगर राजस्थान के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें सोच समझकर बल्लेबाजी करनी होगी और जल्दबाजी नहीं करनी होगी।’