Umran Malik (Photo Source: IPL/BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2023 में ज्यादा मौके ना मिलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है और वो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 9 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उमरान मलिक की बात की जाए तो उन्होंने पिछले सीजन में काफी मौके मिले थे और भारतीय गेंदबाज ने उसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इस सीजन में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘पिछले साल मैंने सभी मैच खेले थे और सभी में अपने चारों ओवर फेंके थे। इस बार मैंने कुछ कम ओवर फेंके और सिर्फ 5 विकेट ही झटके। जब मैं नहीं खेल रहा था तब मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा था। इस समय मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी करने को देखूंगा।’
एडन मार्करम के बयान को लेकर उमरान मलिक ने रखा अपना पक्ष
बता दें, हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उमरान मलिक हमारी टीम के एक्स फैक्टर हैं और वो 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है लेकिन मुझे नहीं पता है कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है।’
इसको लेकर उमरान मलिक ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी गति में कुछ बदलाव देखने को मिला है। अगर मैं सिर्फ 2 ओवर फेंकता हूं तो मुझे कुछ ओवर मिल जाते हैं जिससे मैं अपनी बैटरी को और गर्म कर सकूं। मैं अच्छी गति से सही लाइन पर गेंदबाजी करने को देख रहा हूं। जब टीम को विकेट की जरूरत होती है तब मैं सिर्फ विकेट पर ही टारगेट करता हूं।’
इस समय मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है जिसमें उमरान मलिक को SRH की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।