Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। तो वहीं इन दिनों विराट कोहली से ज्याद चर्चा का विषय उनका एक हमशक्ल बना हुआ है, जिसकी वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि विराट कोहली का ये हमशक्ल हरियाणा राज्य का एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसका नाम कार्तिक शर्मा बताया जा रहा है। तो वहीं इस हमशक्ल की जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें वह आरसीबी की जर्सी में हूबहू विराट कोहली की तरह नजर आ रहा है।
मेरा सपना है कि विराट कोहली से मिलूं- कोहली का हमशक्ल
बता दें कि विराट कोहली के इस हमशक्ल की एक वीडियो को ऑफिशियल ह्यूमन ऑफ बाॅम्बे नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। तो वहीं खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 63 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं, और फैंस तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं इस पोस्ट को शेयर करते वक्त कैप्शन में यूजर ने लिखा- मुझे पता है आप क्या सोच रहे हैं, लेकिन मैं वो नहीं हूं। मैं कार्तिक शर्मा हूं हरियाणा से, एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर। लेकिन हां ये सच है जहां मैं जाता हूं, लोग फोटो खींचने आ जाते हैं। और मैंने अभी तक इसमें करियर नहीं बनाया है, पर क्रिकेट मेरा पैशन है और विराट कोहली मेरे आइडल। आशा है एक दिन मेरा ये सपना सच होगा, और मैं उनसे मिलूंगा।
देखें विराट कोहली के हमशक्ल की फोटो
A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay)
दूसरी ओर आपको विराट कोहली के बारे में बताएं तो वह फिल्हाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। और जल्द ही कैरेबियाई टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही बता दें कि हाल में ही विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 76वां शतक लगाया है।