Tom Moody and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
क्रिकेट जगत अब बड़ी ही बेसब्री से आईपीएल के 17वें सीजन का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा।
हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पांच की चैंपियन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी (MI) ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।
तो वहीं मुंबई इंडियंस के इस फैसले के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी एप्रोच में बदलाव देखने को मिलने वाला है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी टाॅम मूडी (Tom Moody) ने इस मसले को लेकर अपनी राय रखी है। मूडी का कहना है कि कप्तानी के जाने के बाद रोहित के एप्रोच में कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है।
टाॅम मूडी ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन में रोहित शर्मा की एप्रोच को लेकर टाॅम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में कहा- हम जानते हैं कि रोहित शर्मा क्या करने में सक्षम हैं और एक खिलाड़ी के रूप में वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मूडी ने आगे कहा- वह भारतीय टीम के लिए ऐसा काफी समय से लगातार कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि कप्तानी जाने का उनकी एप्रोच पर कोई भी असर पड़ेगा। वह अपने ब्रांड (अटैकिंग) का ही क्रिकेट खेलने वाले हैं। वे काफी आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं और अपने खेल को अच्छे से समझते हैं।