BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘मुझे नहीं पता था कि चहल क्रिकेटर …’- प्रेम कहानी को लेकर धनश्री वर्मा ने किया बड़ा खुलासा

‘मुझे नहीं पता था कि चहल क्रिकेटर …’- प्रेम कहानी को लेकर धनश्री वर्मा ने किया बड़ा खुलासा

‘मुझे नहीं पता था कि चहल क्रिकेटर …’- प्रेम कहानी को लेकर धनश्री वर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Yuzvendra Chahal Dhanshree Verma (Photo Source: Twitter)

क्रिकेटर्स अपने खेल से तो दुनिया भर में सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन उनकी प्रेम कहानी भी फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय रहती है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती है। डांस ने दोनों की जोड़ी बना दी थी। धनश्री वर्मा एक डॉक्टर होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी है। ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान ही दोनों की बातचीत बढ़ी और दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

चहल और धनश्री ने मात्र 3 महीने के रिलेशन के बाद अगस्त 2020 सगाई कर ली और फिर दिसंबर 2022 में शादी कर ली। दोनों ही सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में दोनों ने ही अपनी प्रेम कहानी फैंस से साझा की है।

मैंने बिल्कुल भी फ्लर्ट नहीं किया- चहल

युजवेंद्र चहल ने रनवीर अलाहाबादिया के शो पर बताया कि टिकटॉक पर धनश्री वर्मा के डांस के वीडियो देखकर उन्होंने धनश्री से संपर्क किया था। चहल ने बताया, ‘टिकटॉक और कई अन्य रीलों पर उनका डांस देखकर मैंने उन्हें डीएम किया था। पहले दो महीनों में हमने डांस के अलावा किसी और चीज के बारे में बात नहीं की।

चहल ने आगे बताया, मैंने भी बिल्कुल भी फ्लर्ट नहीं किया। हम दोस्त भी नहीं थे। मुझे उनकी वाइब्स पसंद आई, वह एक सेल्फ-मेड विमेन है। जैसे मैं एक सेल्फ-मेड मैन हूं। फिर मैंने उनसे (धनश्री) से कहा कि मैं तुम्हें डेट करना चाहता हूं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। मैंने यह बात सीधे तौर पर कही। मुझे यकीन था, हमने बहुत सारी बातें की।’

यह भी पढ़े- कप्तान रोहित शर्मा को अब वड़ा पाव नहीं आता पसंद, फिटनेस खराब करने के लिए लगाई नई लत!

जब भी मैं उन्हें होमवर्क देती तो वह प्रैक्टिस करते- धनश्री

वहीं धनश्री ने खुलासा किया कि जब उनकी पहली बार बात हुई थी तो उन्हें नहीं पता था कि चहल एक भारतीय क्रिकेटर है। धनश्री ने बताया, ‘जब उन्होंने मुझे मैसेज किया कि वह डांस क्लास लेना चाहते हैं तो मुझे पता नहीं था कि युजी चहल कौन है। वह डांस को लेकर बहुत ईमानदार थे और मुझे यह पसंद आया।’

‘जब भी मैं उन्हें होमवर्क देती तो वह प्रैक्टिस करते। वह वीडियो भेजकर पूछते थे कि वह कहां अच्छा कर सकते हैं। इस कारण क्लासेस 2 महीने तक चली। शालीनता वह चीज है जो मुझे उनमें पसंद थी। जिस तरह से एक स्टूडेंट और एक दोस्त के रूप में मेरे साथ थे। और डायरेक्ट अप्रोच कोई भी ऐसा नहीं करता है।’

यहां पढ़े- क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें

Exit mobile version