Sam Kontas (Pic Source-X)
भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा खिलाड़ी Sam Kontas की एंट्री हुई थी। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में Sam Kontas ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।
Sam Kontas की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने बड़ा बयान दिया है। स्टीव हार्मिसन का मानना है कि यह युवा खिलाड़ी भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करेगा।
स्टीव हार्मिसन ने Talksports Cricket पर बात करते हुए कहा कि, ‘मेरा एक भाग कहता है कि Sam Kontas 10 टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे लेकिन एक भाग यह भी कहता है कि यह युवा खिलाड़ी जबरदस्त सुपरस्टार बनेगा। उनके पास सभी प्रकार के शॉट्स हैं। सिर्फ आक्रामक ही नहीं बल्कि उनका डिफेंसिव तकनीक भी शानदार है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो डेविड वॉर्नर की तरह ही खेलना चाहते हैं।
अगर इंग्लैंड के खिलाफ Sam Kontas टीम की ओपनिंग करते हैं तो मुझे काफी खुशी होगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में Sam Kontas को और भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’
Sam Kontas को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया
ऑस्ट्रेलिया को अब श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आगामी टेस्ट सीरीज की ऑस्ट्रेलिया टीम में Sam Kontas को भी शामिल किया गया है। Sam Kontas के लिए अब असली परीक्षा यह होगी कि वो स्पिनर्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। श्रीलंका में स्पिनर को काफी मदद मिलती है और यह देखना बेहद महत्वपूर्ण होगा कि युवा खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं?
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच दोनों टेस्ट मैच गाले में खेले जाएंगे।