James Anderson and Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच 10 जुलाई को पहला मैच लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। साथ ही यह मैच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होने वाला है।
तो वहीं इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जेम्स एंडरसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स का कहना है कि उन्हें विश्वास है एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के सभी 20 विकेट हासिल करेंगे।
बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा- अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद है कि वह (जेम्स एंडरसन) सभी 20 विकेट लेगा। मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड को उनकी संन्यास और शीर्ष पर जाने की इच्छा के बारे में बात करते हुए सुना और उन्होंने एक बात कही जिसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि मेरे जाने का समय कब आएगा।
ब्राॅड ने आगे कहा- जिम्मी का स्किल अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट लिए काफी अच्छा है। लेकिन अब हमें बड़े फैसले लेने होंगे, और 18 महीने के समय में एशेज 2025 के बारे में सोचना होगा। कोई कभी भी नहीं कहेगा कि क्या ये जिम्मी एंडरसन है, जो जा रहे हैं।
इतिहास रचने से 9 विकेट दूर एंडरसन
बता दें कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से मात्र 9 विकेट दूर है। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन के पास 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद शेन वाॅर्न को पीचे छोड़ने का सुनहरा मौका है।