BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मुझे अभी भी लगता है कि पाकिस्तान की कप्तानी करने के लिए बाबर आजम सबसे सही खिलाड़ी हैं: संजय बांगर

Babar Azam (Pic Source x)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। यही नहीं टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी काफी खराब बल्लेबाजी और कप्तानी की थी। इस समय कई लोग बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उनका मानना है कि अब अनुभवी बल्लेबाज को टीम के कप्तानी पद से हटा देना चाहिए।

हालांकि भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर के मुताबिक इस समय पाकिस्तान के पास बाबर आजम से बेहतर खिलाड़ी और कोई नहीं है जो टीम की कप्तानी कर सके। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को अमेरिका और भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हार झेलनी पड़ी थी।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे अभी भी लगता है कि बाबर पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। उन्हें DRS को लेकर थोड़ा और गंभीर होना बेहद जरूरी है। बाबर के लिए इस समय सबसे बड़ी बात यह है कि जब फैसला लेना होता है तो उनके अलावा और भी खिलाड़ी इससे जुड़ जाते हैं।

एक कप्तान के रूप में आपको ही फैसला लेना चाहिए और उन्हें अपने खेल में थोड़ी और आक्रामकता लानी चाहिए। टीम में इस समय उनसे बेहतर खिलाड़ी शायद ही कोई और है और बाबर को अब महत्वपूर्ण फैसले भी लेने ही होंगे।’

इस समय पाकिस्तान टीम में कप्तानी के लिए लोग बहुत ही कम है: संजय बांगर

संजय बांगर ने आगे कहा कि, ‘टीम के पास अभी विकल्प भी बहुत ही कम है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से बाबर आजम के साथ ही जाना चाहेंगे। अभी पाकिस्तान को अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है और इसीलिए बाबर आजम को ही आगे भी कप्तान नियुक्त करना चाहिए। उन्हें खुद सपोर्ट की जरूरत है ताकि आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपनी छाप जरूर छोड़ सके।’

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर भी काफी सवाल उठाए गए थे। हालांकि अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम और पाकिस्तान टीम की कप्तानी को लेकर क्या महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं।

Exit mobile version