Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
महीनों इंतजार करने के बाद, हार्दिक पांड्या आगामी 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। भारतीय ऑलराउंडर को पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के लीग मैच के दौरान लगी गंभीर चोट लगी थी, जिस वजह से वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
हाल ही में, पांड्या ने वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान लगी चोट को लेकर बात की। लिटन दास के जोरदार स्ट्रेट ड्राइव को रोकने की कोशिश में पांड्या के टखने में चोट लग गई जिसके कारण उन्हें अचानक मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद, उन्हें बचे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
अपने टखने की चोट को लेकर हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा
हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ”मैंने मैनेजमेंट से कहा था कि मैं 5 दिन बाद लौटूंगा, फिर मैंने अपने टखने पर तीन जगह इंजेक्शन लगवाए, मुझे अपने टखने से खून निकालना पड़ा, मैं सबकुछ देना चाहता था, फिर जैसे-जैसे मैं जोर लगा रहा था, वैसे-वैसे ये गंभीर होता गया। 3 महीने की चोट, मैं चलने में सक्षम नहीं था फिर भी मैं आखिरी बार आगे बढ़ने के लिए 10 दिनों तक पेन किलर ले रहा था, क्योंकि अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ा गौरव है, लेकिन मैं मिस कर गया।”
स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, मैं किसी टूर्नामेंट की तैयारी 2-3 महीने पहले शुरू नहीं करता। वर्ल्ड कप की तैयारी एक साल पहले ही शुरू हो गई थी। मैंने अपनी डेली रुटीन बनाई। यह एक अजीब चोट थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि मेरी चोट लंबी थी क्योंकि जब मैं चोटिल हुआ था तो वह सिर्फ 25 दिनों के लिए थी। जब मैंने टीम छोड़ी, तो मैंने उनसे कहा, मैं 5 दिन में वापस आ रहा हूं।”
आपको बता दें कि, पांड्या इस सीजन मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे। वहीं रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में बतौर प्लेयर खेलेंगे। उसके बाद खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे और हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे।