BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने आगामी घरेलू सीजन के लिए धवल कुलकर्णी को नियुक्त किया गेंदबाजी मेंटोर

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने आगामी घरेलू सीजन के लिए धवल कुलकर्णी को नियुक्त किया गेंदबाजी मेंटोर

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने आगामी घरेलू सीजन के लिए धवल कुलकर्णी को नियुक्त किया गेंदबाजी मेंटोर

Dhawal Kulkarni (Photo Source: X/Twitter)

मुंबई क्रिकेट टीम ने इसी साल मार्च में विदर्भ को हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था। ट्रॉफी जीतने के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने संन्यास का ऐलाान कर दिया था। अब मुंबई क्रिकेट टीम के लिए धवल कुलकर्णी एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी घरेलू सीजन के लिए कुलकर्णी को सभी आयु वर्ग की टीमों के लिए बॉलिंग मेंटोर नियुक्त किया है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने दी बड़ी जानकारी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अजिंक्य नाइक ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर बात करते हुए धवल कुलकर्णी को आगामी घरेलू सीजन के लिए गेंदबाजी मेंटोर नियुक्त करने की आधिकारिक जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को सम्मानित करने की बात भी कही।

अजिंक्य नाइक ने बताया, ‘हमने आगामी सीजन के लिए धवल कुलकर्णी को गेंदबाजी मेंटोर नियुक्त करने का फैसला किया है। उसी समय, अमोल काले (MCA अध्यक्ष) ने प्रस्ताव रखा, और एपेक्स काउंसिल ने सर्वसम्मति से सुनील गावस्कर को उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित करने की मंजूरी दे दी है।’

भविष्य में मैं जो कुछ भी करूंगा, वह क्रिकेट के आसपास होगा- धवल कुलकर्णी 

रणजी ट्रॉफी 2024 जीतने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर धवल कुलकर्णी ने कहा था कि चाहे कोचिंग हो या कोई और रोल वह इस खेल में फिर से वापस आना जरूर चाहेंगे।

धवल कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा था, ‘मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है लेकिन क्रिकेट ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसे खेल को वापस देना चाहता हूं, चाहे वह कोचिंग हो या मुझे जो भी रोल मिले। मैं इसे क्रिकेट को वापस देना चाहता हूं। इसलिए, भविष्य में मैं जो कुछ भी करूंगा, वह क्रिकेट के आसपास होगा।’ 

धवल कुलकर्णी ने अपने 16 साल के घरेलू करियर में 96 फर्स्ट-क्लास मैचों में 285 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में 130 मैचों में 223 विकेट और 162 टी20 मैचों में 154 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 वनडे मैचों में 19 विकेट और दो टी20 मैचों में 3 विकेट लिया है।

Exit mobile version