BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मुंबई इंडियंस फैंस के लिए खुशखबरी, अभी भी MI पहुंच सकती है प्लेऑफ में, समझिए पूरा गणित

Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। हर गुजरते मैच के साथ उनके लिए यह सीजन और लंबा होता जा रहा है। टीम ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ तीन जीत मिली है। हालांकि सभी का मानना है कि, मुंबई के लिए प्लेऑफ की रास्ते बंद हो गए हैं, लेकिन गणितीय स्मीकरण को देखें तो मुंबई अभी भी 12 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन हां इसमें एक बात ये है कि इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों पर काफी निर्भर रहना होगा। आप भी सोचेंगे ऐसा कैसे हो सकता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि, यह कैसे संभव है।

MI Qualification Scenario: कैसे मुंबई पहुंच सकती है प्लेऑफ में?

आईपीएल के इतिहास में देखा गया है कि किसी सीजन में टीमें 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है और इस सीजन अब मुंबई इंडियंस इतने अंकों तक भी नहीं पहुंच पाएगी। एमआई के टूर्नामेंट में तीन मैच बाकी है, अगर वह इन तीन मुकाबलों को जीतती भी है तो भी वह 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। हालांकि अधिकारिक रूप से वह अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है।

इसका मतलब है कहीं ना कहीं उनके पास प्लेऑफ के लिए गणितीय तौर पर टॉप चार में पहुंचने का मौका है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, जो फिलहाल टॉप-2 में हैं- वो अपने-अपने बचे चार में से दो मैच जीतकर टॉप-2 में बनी रहती है और लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के खिलाफ 8 मई को होने वाले मुकाबले को छोड़कर सभी मैच हारती है तो जीतने वाली टीम के 14 अंक हो जाएंगे और वह तीसरे पायदान पर लीग स्टेज का अंत करेगी।

ऐसे में अन्य 7 टीमों के पास 12 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा जिसमें मुंबई इंडियंस के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल होगी। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 अंक है, अगर दोनों टीमें यहां से सिर्फ 1-1 मैच ही जीतती है तो वह भी 12 अंक तक ही पहुंच पाएंगे। वहीं पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को इतने अंकों तक पहुंचने के लिए बचे चार में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे।

IPL 2024: MI vs KKR मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

नंबर
टीम
मैच
जीत
हार
टाई
N/R
अंक
नेट रन रेट

1
राजस्थान रॉयल्स
10
8
2
0
0
16
0.622

2
कोलकाता नाइट राइडर्स
10
7
3
0
0
14
1.098

3
लखनऊ सुपर जायंट्स
10
6
4
0
0
12
0.094

4
सनराइजर्स हैदराबाद
10
6
4
0
0
12
0.072

5
चेन्नई सुपर किंग्स
10
5
5
0
0
10
0.627

6
दिल्ली कैपिटल्स
11
5
6
0
0
10
-0.442

7
पंजाब किंग्स
10
4
6
0
0
8
-0.062

8
गुजरात टाइटंस
10
4
6
0
0
8
-1.113

9
मुंबई इंडियंस
11
3
8
0
0
6
-0.356

10
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
10
3
7
0
0
6
-0.415

Exit mobile version