Bevon Jacobs (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 28 दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बेवाॅन जैकब्स (Bevon Jacobs) को पहली बार टीम में शामिल किया है।
युवा खिलाड़ी का टीम में सेलेक्शन घरेलू क्रिकेट और सुपर स्मैश टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते हुआ है। सुपर स्मैश में Bevon Jacobs ने Canterbury Kings के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 188.73 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से कुल 134 रन बनाए थे।
साथ ही बता दें कि पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में Bevon Jacobs को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।
मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ी पर स्काउटिंग टीम की राय के बाद बोली लगाई थी। देखने लायक बात होगी कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है, तो वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
खैर, 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी के कीवी टीम में सेलेक्शन को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के सेलेक्टर Sam Wells ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- यह स्पष्ट रूप से बेवॉन और उसके परिवार के लिए एक रोमांचक समय है।
वह काफी प्रतिभा वाला एक होनहार खिलाड़ी है और हम उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उजागर करने के लिए उत्सुक हैं। उनके पास स्पष्ट रूप से बल्ले से बहुत ताकत है, लेकिन उन्होंने लंबे प्रारूपों में भी दिखाया है कि उनके पास एक अच्छी तकनीक और स्वभाव है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिशेल हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिशेल हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग।