BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर को खेलना काफी अच्छा लगता है: माइक हेसन

Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI/IPL)

11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए शानदार मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। बारिश की वजह से यह मैच 16-16 ओवर्स का खेला गया था जिसमें कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। जवाब में मुंबई इंडियंस 139 रन ही बना पाई। जिओसिनेमा आईपीएल विशेषज्ञ ब्रेट ली, माइक हेसन और आरपी सिंह ने वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा। वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के खिलाफ 17 रन देखकर दो विकेट हासिल किए थे।

वरुण चक्रवर्ती को लेकर ब्रेट ली ने कहा कि, ‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने पिच को काफी अच्छी तरह से समझा और शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।’

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स को लेकर आरपी सिंह ने कहा कि, ‘उन्होंने साझेदारी की तरह गेंदबाजी की। उन्होंने परिस्थिति को समझा और फिर अच्छी लेंथ में गेंदबाजी की। सुनील नारायण ने रोहित शर्मा के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज को खामोश रखा और वरुण ने भी वेरिएशन के साथ गेंदबाजी की। भले ही एक समय कोलकाता को विकेट नहीं मिल रहे थे लेकिन इन दोनों ने रन के फ्लो को भी रोका।’

माइक हेसन ने की वेंकटेश अय्यर की जमकर प्रशंसा

माइक हेसन ने वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना पसंद है। उन्हें पहले घुटने में चोट लग गई थी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो रुकेंगे। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जहां बाकी बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली।’

बता दें, इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है।

Exit mobile version