(Source X)
फैन्स के बीच विराट के बाद सबसे ज्यादा क्रेज Rohit Sharma का है, जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिल जाता है। इस बीच फिर से हिटमैन का एक गजब फैन सामने आया है, जिसे देखकर एक बार के लिए आप हैरान हो जाएंगे। साथ ही अब इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह हर जगह फैल चुकी है और इस तस्वीर के वायरल होने के पीछे एक खास कारण है।
सभी की नजर Rohit Sharma की बल्लेबाजी पर होगी
जी हां, कानपुर टेस्ट में सभी की नजर Rohit Sharma की बल्लेबाजी पर होगी, जिसका कारण है पहले टेस्ट मैच में उनका फ्लॉप प्रदर्शन। जहां रोहित बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे, पहली पारी वो 6 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में 5 रन के स्कोर पर उनका विकेट गिर गया था। ऐसे में अगर उनका ऐसा ही फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा, तो ये टीम इंडिया के लिए आगे की सीरीज को देखते हुए बड़ी टेंशन हो जाएगी।
Rohit Sharma के इस फैन ने तो हद कर दी
*इस समय Rohit Sharma के एक फैन की तस्वीर हो रही है काफी ज्यादा वायरल।
*जहां इस फैन ने रोहित का नाम और जर्सी नंबर का टैटू करवा रखा है अपने शरीर पर।
*साथ ही फैन ने टैटू के जरिए लिखवा रखे हैं अपने शरीर पर रोहित के सारे रिकॉर्ड्स भी।
*हिटमैन का ये जबरा फैन देखेगा इंडिया-बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच।
आपको मिलाते हैं Rohit Sharma के जबरा फैन से
Captain Rohit Sharma’s fan make a special tattoo on his body, before the 2nd test, the fan will come to the stadium to support Rohit in the second test.🔥❤️
The madness and love for @ImRo45 🐐🔥 pic.twitter.com/LUu9GyxWZG
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 26, 2024
टीम इंडिया में इन दिनों गजब का माहौल नजर आ रहा है
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अक्टूबर में खेली जाएगी टी20 सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज ही खेलेगी, उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेले जाएगी। इस टी20 सीरीज में कुल 3 मैच होंगे, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को होगा और आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर के दिन होगा। वहीं इस टी20 सीरीज के बाद फिर से भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और इस सीरीज में जो कुल 3 मैच होंगे नो भारत के अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।