Mohammed Siraj. (Image Source: Twitter)
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़कर पहला स्थान अपने नाम किया। उनकी अब 709 रेटिंग हो चुकी है।
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और शानदार लय में वापस लौट आए। मोहम्मद सिराज ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा चुके मैच की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज में इस मैच में 7 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। उनकी गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने उस मुकाबले को 302 रनों से अपने नाम किया था।
कुलदीप यादव भी चौथे स्थान पर पहुंचे
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज है और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन स्थान की लंबी उछाल लगाई है और वो चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं। कुलदीप यादव की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.58 के औसत से 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। अब उन्हें अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच में भी मोहम्मद सिराज काफी अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।