Indian women’s cricket team captain Mithali Raj. (Photo by Ravi Choudhary/ Hindustan Times)
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने और वर्ल्ड चैंपियंस बनने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, यह तीनों वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे। लेकिन अब यह तीन महान भारतीय क्रिकेटर इस फॉर्मेट में नहीं दिखेंगे।
कैसा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का T20I करियर?
रोहित शर्मा ने अब तक 159 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 4231 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने 74 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज 21.46 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए टी20 मैचों में गेंदबाज के तौर पर 7.62 की इकॉनमी और 29.85 की औसत से 54 विकेट लिए हैं।
मिताली राज ने विराट कोहली-रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के लिए लिखा भावुक नोट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनके लिए एक भावनात्मक नोट लिखा।
“एक चैप्टर अब खत्म हो गया, लेकिन विरासत बनी रहेगी! टी20 क्रिकेट में दो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और शानदार ऑलराउंडर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा, आपकी टी20 विरासत आगे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। अविस्मरणीय करियर के लिए आप तीनों को बधाई!”
A chapter closes, but the legacy remains!
The two highest run-getters and a brilliant all-rounder in T20I cricket, @imVkohli, @ImRo45, and @imjadeja, your T20I legacy will inspire generations.
Congratulations to all three of you for having unforgettable careers!#SAvIND… pic.twitter.com/DfZPeIJ8yR
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 30, 2024
खिताबी मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली के 76 रन और अक्षर पटेल के 47 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई। हेनरिक क्लासेन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन 17वें ओवर में हार्दिक पांडया ने उन्हें आउट कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी। इसके बाद आखिरी ओवर में हार्दिक ने डेविड मिलर को भी आउट कर दिया और वहां भारतीय टीम की जीत पक्की हो गई।