Batsman Notout After Ball Hits Stumps (Pic Source-Twitter)
क्रिकेट में कभी भी कुछ भी देखने को मिल सकता है। कई बार खिलाड़ी कुछ ऐसे कैच पकड़ लेते हैं जिसको देख तमाम फैंस भी हैरान रह जाते हैं। कभी-कभी गेंदबाज भी ऐसी गेंदबाजी कर जाते हैं जिसकी विरोधी टीम भी जमकर प्रशंसा करती है। हालांकि इस बार क्रिकेट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको देख तमाम फैंस आश्चर्यचकित रह गए। गेंद स्टंप्स पर तो लगी लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया। जी हां, यह बात बिल्कुल सही है। यह मामला मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के तहत खेले गए एक मुकाबले के दौरान देखने को मिला। मैच में बल्लेबाज के मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद भी अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
It must be pure luck that has ‘bailed’ the batter out of this. https://t.co/EHNdubfDpB
It must be pure luck that has ‘bailed’ the batter out of this. https://t.co/EHNdubfDpB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2023
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2023
यही नहीं फैंस ने भी इसी मामले को लेकर अंपायर को ट्रोल कर दिया। इस मामले में तमाम फैंस अपनी-अपनी भी राय दे रहा है। बता दें, अंपायर ने बल्लेबाज को इसलिए आउट नहीं दिया क्योंकि यहां मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद बेल्स (Bails) नहीं गिरी थीं। इस कारण अंपायर ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया।
इस वजह से बल्लेबाज को अंपायर ने नहीं दिया आउट
MCC के क्रिकेट नियमों के मुताबिक, अगर गेंद स्टम्प पर लगती है और Bails जमीन पर गिरती हैं, तभी बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। या अगर स्टम्प पूरी तरह जमीन से उखड़ जाता है, तब भी आउट दिया जाता है। लेकिन अगर Bails जमीन पर नहीं गिरती या फिर स्टम्प्स में फंस जाती है, तो दोनों स्थिति में बल्लेबाज नॉटआउट ही रहेगा।
यह भी पढ़े: ‘शाहरुख खान ने मुझे खींचा…..’: KKR के साथ अपने खराब दौर को लेकर गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मेलबर्न क्रिकेट क्लब में खेले गए इस मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था। ना तो Bails जमीन पर गिरीं और ना ही मिडिल स्टम्प जमीन से उखड़ा था। ऐसे में अंपायर ने नियमों के हिसाब से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया।