Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा प्लेयर्स को लेकर सोशल मीडिया के युग में जितना करीब से जानने का मौका मिल रहा है, वो सुविधा पहले नहीं थी। आज भी कई लोग 80 के दशक से लेकर अगले दो दशकों के क्रिकेटरों के जीवन, पसंद-नापसंद, निजी जीवन के बारे में अनजान है, जबकि आज हर कोई हर किसी क्रिकेटर के बारे में बहुत कुछ जानता है।
इसी गैप को मिटाने के लिए एक क्रिकेट शो लाया जा रहा है, जहां फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे, जिससे वे अब तक अनजान है। दरअसल, एक ‘मिडविकेट स्टोरीज’ नाम के टॉक शो में पूर्व क्रिकेटरों के मैदान और मैदान के बाहर के जीवन के बारे में बताया जाएगा।
Sunil Gavaskar ‘मिडविकेट स्टोरीज’ शो के प्रमुख सलाहकार होंगे
इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar ‘मिडविकेट स्टोरीज’ शो से प्रमुख सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं। गावस्कर ने ‘मिडविकेट स्टोरीज’ शो के जन्म और इसमें फैंस को क्या मिलने वाला है, इस पर से पर्दा उठाया है।
ANI के अनुसार, सुनील गावस्कर ने मीडिया को बताया: “मिडविकेट स्टोरीज एक ऐसा कांसेप्ट है, जहां पूर्व क्रिकेटरों को एक-साथ आने का मौका मिलेगा, और वे अपने खेल के दिनों की कहानियों को साझा करेंगे। इस शो के द्वारा उन घटनाओं की यादें ताजा की जा सकेंगी, जिन्होंने खिलाड़ियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एक एंकर होगा, जो खिलाड़ियों से सवाल पूछेगा, और इन खिलाड़ियों की कहानियों को और दिलचस्प बनाएगा।”
मैं दो कार्यक्रमों का हिस्सा रह चूका हूं: सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “इस शो का मुख्य उद्देश्य उन कहानियों को फैंस के साथ शेयर करना है, जिससे वे अनजान है, और पूर्व क्रिकेटर अपने जमाने में नहीं कर पाते थे, क्योंकि उस समय आज के जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं हुआ करते थे। यह एक मनोरंजक और शिक्षाप्रद अनुभव होने वाला है, जिससे दर्शकों को खिलाड़ियों के मैदान के अंदर और बाहर के संघर्ष की महक का मजा लेने का मौका मिलेगा। यह एक मनोरंजक चीज है, क्योंकि मैं दो कार्यक्रमों का हिस्सा रह चूका हूं, एक एलन बॉर्डर के साथ सिडनी में और दूसरा इस साल की शुरुआत में मार्च में विव रिचर्ड्स के साथ।”