Mitchell Starc (Pic Source-X)
एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।
मिचेल स्टार्क ने इस मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए। इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है। मिचेल स्टार्क ने 24 पारी में अभी तक चार बार Fifer लिया है। ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
स्टार्क का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और इस अनुभवी खिलाड़ी ने पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। टीम इंडिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की
मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 337 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 175 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 28 रनों का योगदान दिया।
शुभमन गिल ने भी 28 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट हासिल किए जबकि स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट झटके। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 19 रन की जरूरत थी जिसको उन्होंने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।