Mohammad Shami (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता था कि वो वर्ल्ड कप के ऊपर पैर रखे हुए हैं और पोज दे रहे हैं। तमाम लोगों को यह चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मिचेल मार्श की जमकर आलोचना भी की।
इसी को लेकर भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपना पक्ष रखा। मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत ही बुरा लगा कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी वर्ल्ड कप की बेज्जती कर रहे हैं। यह वो ट्रॉफी है जिसके लिए सभी टीमों ने जंग लड़ी थी। वर्ल्ड कप की बेज्जती नहीं करनी चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो चुका है और अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसकी शुरुआत आज यानी 23 नवंबर से हो चुकी है। भारतीय टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा काम किया था।
मोहम्मद शमी ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त गेंदबाजी की थी और 7 मुकाबलों में 24 विकेट झटके थे। तमाम लोगों ने उनकी गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की थी। मोहम्मद शमी ने विरोधी टीम के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था। फाइनल में भी उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें बिल्कुल भी मदद नहीं मिली। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।