Deepak Chahar (Photo Source: IPL/BCCI)
बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चाहर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि, दीपक चाहर इससे पहले काफी समय तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का भाग रहे हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
हालांकि आईपीएल के आगामी सीजन में दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। यही नहीं यह अनुभवी तेज गेंदबाज इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में दीपक चाहर ने इस बात का खुलासा किया कि वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम में ही रहना चाहते थे क्योंकि उनके क्रिकेटिंग करियर में दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने उनका काफी सपोर्ट किया है।
दीपक चाहर ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि, ‘माही भाई ने मुझे शुरुआत से सपोर्ट किया है और इसी वजह से मैं चेन्नई सुपर किंग्स टीम में जाना चाहता था। लेकिन नीलामी के दूसरे दिन मेरा नाम लिया गया और मुझे यह बात पता थी कि चेन्नई टीम में मेरी वापसी काफी मुश्किल है। उनका पर्स काफी कम था लेकिन 13 करोड़ होने के बावजूद उन्होंने मेरे ऊपर 9 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
मैंने अपने दिमाग में यह बात बैठा ली थी कि अब बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। पिछले साल मेरा नाम पहले आया था और इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझे अपनी टीम में आसानी से शामिल कर लिया था।’
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करने को देखेंगे दीपक चाहर
शानदार तेज गेंदबाज का प्रदर्शन आईपीएल में काफी अच्छा रहा है। दीपक ने 81 आईपीएल मैच में 28.84 के औसत से 77 विकेट झटके हैं। दीपक चाहर के मुंबई इंडियंस टीम में आने से उनका गेंदबाजी लाइनअप और भी मजबूत हो गया है। दीपक चाहर के साथ सबसे अच्छी बात यह रही है कि उन्होंने पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवर में भी घातक गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला है।
पिछले काफी समय से दीपक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है और आगामी सीजन में वो मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।