Team India (Image Credit- Instagram)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को रोकना काफी मुश्किल हो गया है, रोहित की सेना के आगे हर विरोधी को हार ही मिल रही है। कल भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां लंका टीम के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया ने अपना डंका बजा दिया। लेकिन असली हंगामा तो मैच खत्म होने के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में देखने को मिला है।
भारतीय टीम के गेंदबाज गजब की लय में है
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगा दिए थे, जो लंका टीम के लिए आसान नहीं था। वहीं हुआ भी कुछ ऐसा ही और टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से एशिया कप 2023 फाइनल जैसा खेल कर दिया, जहां शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए। वहींं सिराज को 3 और बुमराह को 1 तो कुलदीप को भी 1 विकेट मिला, जिसके बाद पूरी लंका टीम 55 रनों पर आउट हो गई।
ड्रेसिंग रूम में जमकर उछले भारतीय टीम के खिलाड़ी
*टीम इंडिया ने कल मुंबई में श्रीलंका को मात दी।
*इस बार खास तरीके से मिला Best Fielder का अवॉर्ड।
*सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के जरिए किया Best Fielder का ऐलान।
*इस बार श्रेयस अय्यर को दिया गया Best Fielder का खिताब।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बने मैन ऑफ द मैच
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
मुंबई में चला बल्लेबाजों का जादू
गेंदबाजों से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खेल कर दिया था, जहां 3 बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जहां पहले गिल ने 92 रनों की पारी खेली, उसके बाद विराट के बल्ले से 88 रन निकले। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के चूकने के बाद अय्यर पिच पर आए और उन्होंने फिर छक्कों की बारिश कर दी, जहां श्रेयस ने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के पर जड़े दिए। अब टीम इंडिया को अपना अगला मैच 5 तारीख को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेलना है।