MS and Sakshi Dhoni (Image Credit- Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वो कह रहे है कि वो छुट्टियों के लिए और भी देश घूमना चाहते हैं लेकिन उसकी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भारत से ही करना चाहते हैं।
हाल ही में मालदीव के एक मंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद उन पर विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में केंद्र शासित प्रदेश की योजना बना रही है। यही नहीं मालदीव के दो और भी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है और उस पर उन्होंने विवादित कमेंट्स भी किए हैं।
सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में विदेश में कई जगह घूम चुके हैं। हालांकि अब वो और उनकी पत्नी साक्षी छुट्टियों के लिए नई जगह घूमना चाहती हैं और इसकी शुरुआत वो भारत से ही करेंगे।
यह रही वीडियो:
First priority for Indian tourism places then others. This is why MS Dhoni is GOAT 🇮🇳❤#ExploreIndianIslands #Maldives pic.twitter.com/8iOvsmEs5h
— ` (@WorshipDhoni) January 7, 2024
वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी कह रहे हैं कि, ‘वैसे तो मैंने कई जगह घूमी है लेकिन छुट्टियों के लिए कभी भी नहीं। सच बताऊं तो मुझे छुट्टियों में घूमने ज्यादा पसंद नहीं है। अपने क्रिकेटिंग करियर में मैं जहां भी गया वहां मैंने ज्यादा जगह नहीं देखी है क्योंकि मुझे वहां क्रिकेट खेलने होता था। मैं वहां क्रिकेट खेलता था और वापस आ जाता था और ज्यादा मस्ती नहीं करता था।
लेकिन मेरी पत्नी को घूमना पसंद है। अब हम यही योजना बना रहे हैं कि छुट्टियों में हम कहीं घूमने जाए। लेकिन इसकी शुरुआत हम भारत से ही करेंगे क्योंकि यहां भी कई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां मैं नहीं गया हूं।’
ऐसे कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने मालदीव मामले में अपना-अपना पक्ष रखा है। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वेंकटेश प्रसाद, युवराज सिंह और सुरेश रैना शामिल है।