BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मार्नस लाबुशेन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया शानदार स्कोर

#image_title

AUS vs ENG (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और 83 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

मार्नस लाबुशेन के अलावा कैमरून ग्रीन ने 52 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 52 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि एडम जम्पा ने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रनों की तूफानी पारी खेली।

इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 287 रन बनाने होंगे

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने 9.3 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट हासिल किए। डेविड विली और लियम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बता दें, इंग्लैंड ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच में चार में जीत दर्ज की है और दो में उन्हें करारी शिकस्त मिली है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया अभी तक तीसरे पायदान पर है जबकि इंग्लैंड सबसे निचले स्थान पर।

ऑस्ट्रेलिया को अगर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड की बात की जाए तो टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन अब उन्हें अपने सम्मान के लिए इस मैच को जीतना ही होगा।

Exit mobile version