Skip to main content

ताजा खबर

मार्च 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RCB, Sarfaraz Khan and ICC. (Image Source: X)

1. WPL 2024: “बस एक और मैच, एक और जीत…”- AB de Villiers ने खास अंदाज में RCB को दी फाइनल में पहुंचने की बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त देकर महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में पहुंच गई है। RCB ने पहली बार WPL के फाइनल में जगह बनाई है। पिछले सीजन में RCB ने 8 में से मात्र 2 ही मुकाबले जीते थे, और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। लेकिन RCB ने इस सीजन में धमाकेदार वापसी की, और 8 मैचों में 4 मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। अब महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL 2024: मुझे पूरा भरोसा है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर फिट रहते हैं तो वो पूरा सीजन खेलेंगे: अंबाती रायडू

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बताया कि, ‘धोनी भाई के साथ आप यह बिल्कुल भी नहीं कह सकते हैं कि उनकी योजना क्या होगी? पिछले कुछ सीजन में हमने ऐसा ही देखा है’। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. Watch Video: “कभी गिरते तो कभी गिर के संभलते…”- पिता की ये कविता बढ़ाती है सरफराज खान का हौसला

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में सरफराज खान ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 50 के औसत से 200 रन बनाए हैं। डेब्यू कैप पाने के लिए सरफराज खान ने लंबे समय तक इंतजार किया है और कड़ी मेहनत की है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, इन सबके पीछे उनके पिता का बड़ा हाथ है। सरफराज खान ने हाल ही में एक कविता सुनाई जो उनके पिता अक्सर उन्हें प्रेरित करने के लिए सुनाया करते थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. “हम क्वालिफाई नहीं ट्रॉफी जीतने के बारे में….”- IPL 2024 शुरू होने से पहले DC हेड कोच रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

भारत का सबसे बड़ा त्योहार 22 मार्च से शुरू होने वाला है। दुनिया के नामी खिलाड़ी आईपीएल में अपने शानदार खेल से फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम की तैयारियों और मास्टर-प्लान को लेकर हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. रिंकू सिंह इस समय कई अच्छे फैसले ले रहे है: इयोन मोर्गन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और तमाम लोग पिछले काफी समय से इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बेहतरीन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जिओ सिनेमा पर आईपीएल विशेषज्ञ अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, माइक हेसन और इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2024 को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा। इयोन मोर्गन ने रिंकू सिंह को लेकर कहा कि, ‘2020 से 2022 तक मैं उनके साथ KKR टीम में था। रिंकू सिंह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह चीज सबको दिखाई है। इस समय रिंकू सिंह कई अच्छे फैसले ले रहे हैं।’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. What is Stop Clock Rule? इस नियम को लाकर ICC ने उड़ा दी है कप्तानों की नींद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में स्टॉप क्लॉक नियम को लागू करने का फैसला किया है। बता दें कि ICC ने इस प्रणाली को दिसंबर 2023 में टेस्ट के आधार पर पेश किया था, लेकिन अभी के हालात को देखते हुए अब इसे पूरी तरह से लागू किए जाने की संभावना है। इसका उपयोग आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी किया जाएगा, जो 1 जून से शुरू होने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन प्रोसेस का किया खुलासा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 15 मार्च को आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस को मंजूरी दे दी है। ICC ने आज दुबई में आयोजित अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और क्वालिफिकेशन प्रोसेस की पुष्टि की, जहां 20 टीमें हिस्सा लेगी। भारत और श्रीलंका दोनों देश मिलकर साल 2026 में फरवरी और मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. 20 साल में पहले पहली मैच त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने की बड़ी घोषणा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) करीब 20 साल बाद अपनी सरजमीं पर किसी त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें कि इसको लेकर पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के चेयरमैन लाॅसन लैडो और न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के चेयनमैन रोजर टोस के साथ आज 15 मार्च को मीटिंग की है। हालांकि, सब कुछ ठीक रहा तो तीनों क्रिकेट बोर्ड के आपसी सहयोग के बाद फरवरी 2025 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला सीरीज देखने को मिल सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. कराबो मेसो को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया

16 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कराबो मेसो को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली महिला टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है। बता दें, 27 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसी टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर हरभजन सिंह की दो टूक, कहा, ‘आप लोग सपना देखना बंद करें’

क्रिकेट के 130 साल से भी अधिक समय के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी को सबसे बड़ा राइवलरी माना जाता है। हालांकि, साल 2012 के बाद दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अब दोनों ही देश सिर्फ आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा से एक हाई डिमांड मैच साबित होते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में बनाया सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul (Photo Source: X)पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टेस्ट...

24 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

IPL 2025 Auction, Mallika Sagar (Photo Source: X)1) IPL Auction 2025 : जेद्दा में आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 641.5 करोड़ में होगा 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला आईपीएल...

VIDEO: BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए रोहित, एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ रितिका के साथ आए नजर

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे, टीम इंडिया...

पर्थ टेस्ट मैच में जायसवाल ने काटा बवाल, शतक लगाकर तोड़े कई रिकार्ड्स, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Yashasvi Jaiswal Century (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे...