Jason Roy, Rishabh Pant and Suryakumar Yadav. (Image Source: BCCI-IPL)
1. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के शुरूआती मैचों से चूक सकते हैं सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की रिकवरी ट्रैक पर है, लेकिन अभी भी इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह आगामी आईपीएल 2024 में अपनी टीम के पहले दो मैचों में हिस्सा ले पाएंगे। अगर दाएं-हाथ के बल्लेबाज की वर्तमान स्थिति को देखा जाए, तो इसकी संभावना काफी कम है। BCCI के एक सूत्र ने खुलासा किया कि NCA की मेडिकल टीम शायद सूर्यकुमार यादव को आगामी आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी नहीं देगी।
2. जेसन रॉय ने आईपीएल 2024 के लिए KKR में शामिल नहीं होने के पीछे का कारण बताया
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने आगामी आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज ने आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया, जबकि यह टूर्नामेंट आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले आयोजित किया जा रहा है। जेसन रॉय ने कहा कि पिछले साल व्यस्त रहने के कारण कुछ समय की छुट्टी लेना और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत जरुरी था, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया।
3. WPL 2024: UPW vs GG: काम नहीं आई दीप्ति शर्मा की 88* रनों की पारी, रोमांचक मुकाबले में यूपी को 8 रनों से मिली मात
WPL 2023 का 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने 8 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. कोहली ने RCB के साथ पूरे किए 16 साल, फ्रेंचाइजी ने इस ‘विराट’ रिश्ते को कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक भाग लिया है और वो है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को आईपीएल 2008 में अपनी टीम में शामिल किया था। तब से ही विराट कोहली इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी यह बात काफी अच्छी तरह से जानती है कि विराट कोहली की Loyalty टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. PSL 2024: नसीम शाह और सिकंदर रजा को नियम का उल्लंघन करना पड़ गया भारी, अब देना होगा बड़ा जुर्माना
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस शानदार टूर्नामेंट के प्लेऑफ में भी चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। 10 जनवरी को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को हराया जबकि दूसरे मैच में लाहौर कलंदर्स ने क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। हालांकि, जहां एक तरफ पहले मैच में नसीम शाह को नियम का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया है वहीं दूसरी ओर सिकंदर राजा से भी क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मैच के दौरान बड़ी गलती हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. WPL 2024 Points Table Update: UP-W vs GUJ-W, मैच-18 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
WPL 2023 का 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने 8 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. ‘उन्हें वनडे डेब्यू भी दीजिए’ यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की ओर कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी। तो वहीं इन युवाओं में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. पूजा-पाठ के साथ Mumbai Indians के साथ जुड़े हार्दिक पांड्या; पहले रोहित करते थे ये काम
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इससे पहल मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. फैंस की सुविधा के लिए आईपीएल 2024 मैच टिकट ऑनलाइन बेचेगी चेन्नई सुपर किंग्स: रिपोर्ट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच, एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्नई ने एक बड़ा फैसला लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. ऋषभ पंत खेल सकते हैं T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिए संकेत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने संकेत दिए हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मेगा इवेंट में एक शर्त पर खेल सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)