BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मार्को यानसेन की नो बॉल को देख फैंस को आई मोहम्मद आमिर की याद, स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा है मामला

Marco Jansen (Photo Source: X)

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। अफ़्रीकी स्टार ऑलराउंडर यानसेन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी नो बॉल डाली, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

मार्को यानसेन की उस नो बॉल को देखकर फैंस को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की याद आ गई। मोहम्मद आमिर ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान जानबूझकर एक बहुत बड़ी नो बॉल डाली थी। उसके बाद मोहम्मद आमिर, सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का नाम ‘स्पॉट फिक्सिंग’ में मामले में सामने आया था और उसके लिए उन्हें जेल जानी पड़ी थी।

पाकिस्तान की पारी के पहले ही ओवर में ये घटना हुआ। मार्को यानसेन ने बाबर आजम को लेंथ बॉल डाली। उनकी वो बॉल नो बॉल निकली। उनका आगे वाला पैर क्रीज से काफी ज्यादा आगे था। उनकी इस गलती से संभावित स्पॉट फिक्सिंग को लेकर सवाल उठने लगे। इससे पहले मार्को यानसेन ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। यानसेन ने 54 गेंद में 62 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और 8 चौके लगाए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रेयान रिकेलटन ने जड़ा दोहरा शतक

रेयान रिकलटन (259) के दोहरे शतक, तेम्बा बावूमा (106) और काइल वेरेन (100) के शतकीय पारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रनो का पहाड़ सा स्कोर बनाया और दिन के खेल के अंत तक मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट करके मैच पर अपना शिकंजा कस लिया।

दिन का खेल खत्म होने के समय बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। आज के खेल का मुख्य आकर्षण रायन रिकलटन का दोहरा शतक रहा। उन्होने अपने कल के निजी स्कोर 176 रन से आगे खेलते हुये करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्हे मीर हमजा ने आउट किया।
Exit mobile version