Kusal Perera (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 156 रन बनाए। टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने काफी सधी हुई बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 73 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। श्रीलंका को भी इस मैच में अच्छी शुरुआत करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम के जबरदस्त बल्लेबाज कुसल परेरा मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए।
कुसल परेरा को डेविड विली ने आउट किया और उनका कैच बेन स्टोक्स ने पकड़ा। कुसल परेरा इस गेंद को हल्के हाथों से खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपर लगी और हवा में गई जहां बेन स्टोक्स ने इस कैच को पूरा किया। श्रीलंका को शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया है। हालांकि यह स्कोर बड़ा नहीं है और अगर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की तो इसको आराम से बना सकते हैं।
श्रीलंका को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत
श्रीलंका टीम के बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है। इस मैच को दोनों ही टीम में अपने नाम करना चाहेगी। फिलहाल श्रीलंका पहला विकेट गिरने के बावजूद इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और वो आराम से इस स्कोर को बना सकती है।
इंग्लैंड ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने भी इतने मैच में एक में जीत और तीन में हार झेली है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में श्रीलंका सातवें पायदान पर है जबकि इंग्लैंड आठवें स्थान पर।