ENG vs AFG (Pic SOurce-Twitter)
इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अफगानिस्तान की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए पहले इब्राहिम जादरान को आउट किया और फिर रहमत शाह को भी अपना शिकार बनाया।
इब्राहिम जादरान ने इस मैच में 48 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए जबकि रहमत शाह मात्र तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैसे ही रहमत शाह आउट हुए उसी की अगली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को भी वापस पवेलियन जाना पड़ा। टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी की एक गलती की वजह से इनफॉर्म बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज रनआउट हो गए। बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 57 गेंदों में 8 चौके और चार छक्कों की मदद से 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
ऐसा लग रहा था कि रहमानुल्लाह गुरबाज आसानी से इस मैच में शतक जड़ देंगे लेकिन टीम के कप्तान ने जल्दबाजी की वजह से अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को रनआउट करवा दिया। जबरदस्त शुरुआत के बाद अब अफगानिस्तान टीम काफी मुश्किल स्थिति में है।
मात्र 14 गेंदों के अंदर अफगानिस्तान ने गंवाए अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट
बता दें, अफगानिस्तान ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट मात्र 14 गेंदों के भीतर ही गंवा दिए हैं। अगर उन्हें इस मैच को जीतना है तो अब यहां से अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना होगा।
इंग्लैंड की बात की जाए तो उन्हें अपने पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हर का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की और बांग्लादेश को 137 रनों से हराया। अफगानिस्तान की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।