BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

माइकल वॉन ने फिर उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, अब रवि शास्त्री के वायरल कमेंट पर ली चुटकी

#image_title

Michael Vaughan and Ravi Shastri (Getty Image)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और इस दौरान उसने बिना कोई रन बनाए 6 विकेट गंवा दिए थे। इस पर रवि शास्त्री ने कमेंट किया, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। उनके ‘डंप’ टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी ला दी।

रवि शास्त्री, जो स्टार स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग पैनल का हिस्सा थे, कुछ समय पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे और फॉक्स क्रिकेट के साथ जुड़े हुए थे। वह कमेंट्री कर रहे थे। इसलिए, जब मार्क वॉ और माइकल वॉन ने शास्त्री के ‘डंप’ कमेंट वाले वायरल वीडियो को देखा तो वे खुद को रोक नहीं सके।

माइकल वॉन ने उड़ाई खिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने शास्त्री के डंप कमेंट पर चिंता व्यक्त की, जबकि माइकल वॉन की प्रतिक्रिया ऐसी थी कि जिसकी उम्मीद नहीं थी।

पहले मार्क वॉ ने कहा कि, ‘क्या डंप का मतलब भारत में वही है जो इंग्लैंड में होता है?’, तब प्रस्तुतकर्ता ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि ऐसा होता है।’

इसी दौरान माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं चाहता हूं कि मेरा डंप इससे थोड़ा अधिक समय तक चले।’

इस मोमेंट पर प्रस्तुतकर्ता, माइकल वॉन और मार्क वॉ तीनों अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए ।

ये रहा वायरल वीडियो-

Indian great Ravi Shastri had a bizarre way of listing why someone would have missed his countries 6-0 collapse against South Africa. 🤣#AUSvsPAK #INDvsSA pic.twitter.com/8T1nS73jYs

— CODE Cricket (@codecricketau) January 4, 2024

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच डेढ़ दिन तक ही चला। इस रोमांचक मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत हासिल की, जो भारत की केपटाउन में पहली टेस्ट जीत है। इसके साथ ही दो मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज बराबरी पर शास्त्री ने कहा कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज ‘समय की बर्बादी’ है। उनका मानना ​​है कि वनडे सीरीज के बजाय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज होती तो बेहतर होता।

ये भी पढ़ें-  SA vs IND 2023-24: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के 1-1 से समापन के बाद केविन पीटरसन ने कर दी उटपटांग मांग

Exit mobile version