Usman Khawaja. (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के बाद अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। उनके मुताबिक उस्मान ख्वाजा के लिए यही सबसे सही समय है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का।
उस्मान ख्वाजा हाल ही में 38 साल के हुए हैं। उन्होंने इस समय भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में काफी साधारण प्रदर्शन किया है। टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उस्मान ख्वाजा को काफी परेशान होते हुए देखा गया है। उन्होंने अभी तक आठ पारियों में 20.14 की औसत और 43.79 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं।
माइकल क्लार्क ने बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि, ‘यह उस्मान ख्वाजा का घर में टेस्ट मैच है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड। उस्मान ख्वाजा ने हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या विदेश उन्होंने हमेशा ही टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं। मेरा मानना यह है कि यह उस्मान ख्वाजा के लिए संन्यास लेने का सबसे सही मौका है, क्योंकि अंतिम टेस्ट सिडनी में ही खेला जाना है।
मुझे यह बात पता है कि वो आगे भी खेलना चाहते हैं। इस सीरीज में उनका फॉर्म इतना अच्छा नहीं रहा है। इसके बाद हमें श्रीलंका का भी दौरा करना है और फिर एशेज भी है। इसके बीच में काफी क्रिकेट है और मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा करने से नए खिलाड़ी को भी काफी मौका मिलेगा और वो एशेज में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।’
3 जनवरी से शुरू हो रहा है ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया इसमें 2-1 से आगे है।
भले ही उस्मान ख्वाजा अभी तक अपनी छाप इस सीरीज में ना छोड़ पाए हो, लेकिन अंतिम टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी करने को जरूर देखेंगे।