Skip to main content

ताजा खबर

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

महिला क्रिकेट में इन दिनों दिन-प्रतिदिन नए कारनामे हो रहे हैं। कोई विकेटों के मामले में रिकाॅर्ड बना रहा है, तो कोई रनों के मामले में। साथ ही अब कुछ ऐसे ही बड़े रिकाॅर्ड्स आज 15 जनवरी को भारत बनाम आयरलैंड महिला टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में देखने को मिले हैं।

इस मुकाबले में भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 435 रन बनाए, जो उसका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं। इस मैच में स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली।

इसके साथ ही वह अब भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। तो आइए शुरू करते हैं:

5. हरलीन देओल (Harleen Deol) 

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Harleen Deol. (Photo Source: Instagram)

हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्टाइलिस्ट बल्लेबाज हरलीन देओल आती है, जिन्होंने भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान खेले गए एक मैच में हरलीन ने 98 गेंदों में शतक लगाया था, जो भारत को ओर महिला क्रिकेट में लगाया गया सबसे तेज 5वां शतक है। साथ ही यह हरलीन का वनडे क्रिकेट में पहला शतक भी था।

4. जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter X)

आयरलैंड के जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। जेमिमा का यह भारत की ओर वनडे क्रिकेट में पहला शतक था, जिसे वह अलग तरह से सेलेब्रेट करती हुई नजर आई थीं। जेमिमा की इस शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने मैच में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 370 रन बनाए थे।

3. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Harmanpreet Kaur (Photo Source: X)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं। उन्होंने 90 गेंदों में शतक बनाया है। उन्होंने 2017 में डर्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण सेमीफाइनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/4 रन बनाए, क्योंकि हरमनप्रीत ने बेहतरीन पारी खेली।

उन्होंने सिर्फ 115 गेंदों में 148.69 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 171 रन बनाए, जिसमें उनकी तूफानी पारी में 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच 36 रन से जीता और फाइनल में पहुंच गया, क्योंकि हरमनप्रीत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

2. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter/X)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं। हरमन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए दूसरे वनडे में 87 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं पूरे मैच में उन्होंने 88 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी। मुकाबले में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे।

1. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)

भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना पहले नंबर पर मौजूद हैं। स्टाइलिस्ट बाएं हाथ की बल्लेबाज ने यह कारनामा आज 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच में कर दिखाया है। इस मैच में मंधाना ने 70 गेंदों में शतकीय पारी खेली है।

আরো ताजा खबर

अपने फैन से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए हार्दिक पांड्या, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

Hardik Pandya (Pic Source-X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच आज यानी 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना...

‘कीमत चुकानी पड़ेगी…’, पहलगाम हमले के बाद भारतीय क्रिकेटरों में गुस्सा

Virat Insta Story and Team Indiaमंगलवार दोपहर में पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। हमला उस...

अब आप यह नहीं कह सकते हैं कि MI टीम में कोई कमजोरी है या परेशानी है: आकाश चोपड़ा ने SRH के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान

SRH vs MI (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 का शानदार मैच आज यानी 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में...

IPL 2025: RCB vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Chinnaswamy Stadium (Photo Source: X)IPL 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB की बात करें...