WBBL (Image Credit- Twitter)
महिला बिग बैश लीग (WBBL) की शुरूआत बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 19 अक्टूबर से शुरू होकर 2 दिसंबर को खत्म होगा। तो वहीं इस बिग बैश लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम एक खास तरह की तैयारी भी करती हुई नजर आएगी।
गौरतलब है कि इस साल के अंत यानि दिसंबर और अगले साल के शुरूआत जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के बीच पिंक बाॅल डे-नाइट टेस्ट मैच के अलावा मल्टी फाॅर्मेट सीरीज भी खेली जाएगी।
महिला बिग बैश लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी ये खास तैयारी
बता दें कि महिला बिग बैश लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम एक खास तरह की तैयारी करती हुई नजर आएगी, जिससे कि वह भारत के खिलाफ पिंक बाॅल डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए खुद को तैयार कर सकें। बता दें कि पहली बार भारतीय सरजमीं पर 1984 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी हैं।
तो वहीं इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के नेशनल सेलेक्टर Shawn Flegler ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- हमें महिला बिग बैश लीग के इसके लिए तैयारी करनी होगी, जोकि वास्तव में महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस टूर्नामेंट के दौरान हमारे तेज गेंदबाज अपने वर्कलोड को बढ़ाने वाले हैं।
साथ ही हमें ये भी देखना होगा कि वे टेस्ट मैच के दौरान लंबे गेंदबाजी स्पेल भी फेंक पाए। इसलिए महिला बिग बैश लीग में खेलना एक बैलेंस का काम है, लेकिन इसमें हमारे लिए लोड लेने के अलावा तैयारी करना भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: ‘उन्हें आसानी से बलि का बकरा…’- खराब मौसम के बावजूद कोलंबो में सुपर-4 मैच कराए जाने के पीछे का सच जानना चाहते हैं सुनील गावस्कर